Bigg Boss 14 Me Vote Kaise Kare?- बिग बॉस(Big Boss) पूरे इंडिया में सबसे Famous Show है, जो कलर्स(Colors) के चैनल पर दिखाया जाता है। माना जाता है कि, बिग बॉस(Big Boss) का शो हिंदी और तमिल इन दोनों पॉपुलर भाषाओं में ज्यादा लोग देखते हैं।
टीवी के सारे Top Shows में से बिग बॉस(Big Boss) भी एक है। आप इसका अंदाजा इस शो की TRP को देख के लगा सकते हैं। इस Show की फैन फॉलोइंग(Fan Following) भी बहुत ज्यादा है।
यह एक ऐसा Show है, जिसमें नामी हस्तियों से लेकर आम लोग भी शामिल हो सकते हैं। यह शो काल्पनिक नहीं बल्कि रियलिटी पर आधारित टीवी शो है।
इस Show में कुल मिलाकर 14 से 17 Contestants भाग लेते हैं, जो एक घर में घर का सदस्य बन कर एक साथ रहते हैं। लेकिन खिलाड़ियों को यह शो जीतने के लिए जनता के वोट(Vote) की जरूरत होती है।
जिस भी Contestant को ज्यादा वोट(Vote) मिलेगा वही बिग बॉस के घर में रह पाता है। और Contest के end तक रहने वाला Contestant बिग बॉस शो का विनर कहलाता है।
सूत्रों से मिले खबर के अनुसार “Big Boss 14”, सितंबर महीने से शुरू होने वाला है। यह टीवी शो(TV show) करीब तीन चार महीने तक चलता है।
अगर आप भी बिग बॉस(Big Boss) शो को देखना पसंद करते हैं तो, आपको Big Boss 14 और उसके Contestants के बारे में थोड़ा बहुत जरूर पता होगा और जब यह Show शुरू हो जायेगा,
तब आपका भी कोई पसंदीदा Contestant होगा और आप भी अपने पसंदीदा Contestant को वोट(Vote) करके जीताना चाहेंगे। लेकिन ऐसे बहुत लोग होते हैं जो वोट(Vote) करना चाहते हुए भी वोट(Vote) नहीं कर पाते हैं,
क्योंकि उनको पता ही नहीं होता है कि बिग बॉस,(Big Boss) के शो में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए वोट कैसे किया जाता है। हम आपको आज इस (Bigg Boss 14 Me Vote Kaise Kare?) बारे में बताएंगे।
इस (Bigg Boss 14 Me Vote Kaise Kare?) आर्टिकल में हम पूरे details के साथ बताएंगे कि आप कैसे बिग बॉस(Big Boss) 14 में वोट कर सकते हैं और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीतने में हेल्प कर सकते हैं। चलिए शुरू करते हैं।
दरअसल बिग बॉस(Big Boss) 14 में आप 3 तरीके से वोट(Vote) कर सकते हैं और अपने पसंदीदा प्रतियोगी को बिग बॉस(Big Boss) के घर से बेघर होने से बचा सकते हैं।
इसे भी पढ़े: Zee5 Premium Subscription Free में कैसे खरीदें?
ध्यान रहे कि आप एक बार में सिर्फ एक ही प्रतियोगी को को वोट कर सकते हैं। लेकिन सबसे पहले जानते हैं कि Big Boss के घर से प्रतियोगी बेघर क्यों हो जाते हैं।
Contestants बेघर क्यों होते हैं?
Contents
बिग बॉस के शो में हर एक Contestant को घर से बेघर होने की नौबत एक न एक बार जरूर आती है, लेकिन कैप्टन जो होता है उसे कोई भी घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट नहीं कर सकता है।
इसी कारण, हर एक कंटेस्टेंट कैप्टन बनना चाहता है। लेकिन टीम के कैप्टन बनने के लिए अपनी टीम को जीतानी पड़ती है और जीतने वाली टीम में से किसी एक कंटेस्टेंट को कैप्टन चुना जाता है।
यह तो हर कोई जानता है कि बिग बॉस एक खेल शो है। जिसमें इस खेल को इंटरेस्टिंग करने के लिए और दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए, बिग बॉस की तरफ से हर कंटेस्टेंट को एक-एक टास्क दिया जाता है।
Show में हर एक प्रतियोगी को अच्छी तरह परफॉर्म करना पड़ता है। जो Contestants अच्छी तरह परफॉर्म नहीं कर पाते, और घर के लोगों के साथ आपसी मतभेद के चलते झगड़ा करते रहते हैं, उन सभी को घर के बाकी सदस्यों द्वारा नॉमिनेट के लिए वोट किया जाता है।
जो भी Contestants ज्यादा झगड़ा करते हैं, उन्हें पसंद नहीं किया जाता और घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर दिया जाता है।
उसके बाद, जिस Contestants को नॉमिनेट किया जाता है, उनके Fans को, उन्हें जिताने के लिए वोट करने की अपील की जाती है। जिस भी कंटेस्टेंट को जनता की तरफ से ज्यादा वोट मिलते हैं, वह घर में रहता है
और जिस नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को जनता की तरफ से कम वोट मिलता है, उस कंटेस्टेंट को घर से बेघर किया जाता है।
ऐसे में अगर आपका भी पसंदीदा कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हो तो आप चाहे तो उसे वोट कर सकते हैं। अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करने के लिए आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़े।



बिग बॉस के शो में वोट करने के लिए हम आपको 3 तरीके बताएंगे। इन तीनों तरीकों में से जो भी मेथड आपको आसान लगे, उस तरीके से आप बिग बॉस में वोट कर सकते हैं ।
पहला तरीका
Voot App
आप चाहे तो Voot App से बिग बॉस में वोट कर सकते हैं यह सबसे अच्छा तरीका है । Voot App से Vote करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें।
Step-1
उसके लिए सबसे पहले, आपको गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाकर Voot App डाउनलोड करना होगा और इसे इंस्टॉल करना होगा l
Step-2
उसके बाद आपको Voot App को ओपन कर लेना होगा। App को Open करने के बाद लॉगिन करना पड़ेगा। आपके सामने तीन तरह के Options होंगे। आप किसी एक Option से लॉगिन कर सकते हैं। जैसे फेसबुक में लॉगिन करते हैं वैसा ही Process है।
Step-3
जैसे ही आप में Voot App में लॉगिन करेंगे तो आपके सामने चार ऑप्शन्स दिए रहेंगे। जिसमें आप को सबसे नीचे का ऑप्शन जिसमें बिग बॉस लिखा होगा उस पर क्लिक करना होगा।
Step-4
उसमें आपको बिग बॉस का Poster मिलेगा और उसके नीचे बिग बॉस का बैनर होगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
Step-5
इसके बाद आपके सामने बिग बॉस(Big Boss) के सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट का फोटो आ जायेगा। अब आप अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट दे सकते हैं।
आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के फोटो पर क्लिक करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें। सबमिट करते ही आपके फेवरेट कंटेस्टेंट के नाम पर आपका वोट चला जाएगा।
इसे भी पढ़े: Netflix फ्री में कैसे Use करें?
दूसरा तरीका
SMS के द्वारा वोट करें
आपको आपके फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट देने के लिए उसके कोड का इस्तेमाल करना होगा। शो देखने के दौरान हर कंटेस्टेंट का कोड बताया जाता है। उस कोड को यूज करके आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीता सकते हैं l
टीवी में जो नंबर दिखाया जाता है, उस नंबर पर बस आपको अपने फेवरेट कंटेस्टेंट का कोड(Code) टाइप करके भेज देना है। इतना करते ही आपका Vote आपके पसंदीदा प्रतियोगी के नाम पर पहुंच जाएगा।
तीसरा तरीका
अगर आप चाहे तो बिग बॉस में ऑफलाइन भी वोट कर सकते हैं
आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए ऑफलाइन भी वोट कर सकते हैं। इसके लिए “बिग बॉस मिस कॉल वोटिंग” एक बहुत अच्छा माध्यम है वोट करने का।
इसके लिए आपको अपने फेवरेट कंटेस्टेंट का कोड मालूम होना पड़ेगा। हर एक कंटेस्टेंट को वोट करने के लिए टीवी स्क्रीन पर मिस कॉल वोटिंग नंबर शो करता है।
आपको उस नंबर पर मिस कॉल करके अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट करना है। यह सबसे सरल और आसान तरीका है और ज्यादातर दर्शक इसी मेथड से अपने फेवरेट प्रतियोगी को वोट(Vote) करना पसंद करते हैं।
चलते- चलते: Bigg Boss 14 Me Vote Kaise Kare?
अगर आप इस (Bigg Boss 14 Me Vote Kaise Kare) आर्टिकल को पढ़ रहे है, तो जाहिर सी बात है कि आप “Big Boss” TV Show के एक बहुत बड़े वाले फैन है और आप बिग बॉस के किसी भी सीजन को मिस नहीं करते।
ऐसे में आपके लिए उसके बारे में हर बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसीलिए हमने आज का यह लेख तैयार किया है ताकि बिग बॉस के फैंस को Vote करने में किसी तरह की कोई परेशानी ना आए।
आशा करते हैं आगे से आपको बिग बॉस के प्रतियोगियों को वोट(Vote) करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी और आप लोग बिना किसी परेशानी अपने पसंदीदा प्रतियोगी को वोट कर पाएंगे।
बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसके फैंस(Fans) इंडिया के कोने कोने में मौजूद है, तो आप लोगों का यही फर्ज बनता है कि इस (Bigg Boss 14 Me Vote Kaise Kare?) आर्टिकल को इतना ज्यादा फैलाये कि सबको बिग बॉस से जुड़ी इस खास जानकारी के बारे में पता चल सके।
अगर आपने यह (Bigg Boss 14 Me Vote Kaise Kare?) आर्टिकल, पूरा पढ़ लिया है तो आपको सारा प्रोसेस अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा।
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं।